औरंगाबाद, जुलाई 23 -- औरंगाबाद में जिलास्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में सभी मध्य विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। तकनीकी टीम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में प्रोजेक्ट आधारित और प्रयोग आधारित गतिविधि आयोजित कर बच्चों को जरूर सिखाए। बच्चे जब प्रैक्टिकल कर स्वयं सीखते हैं तो उनका यह सीखना स्थायी होता है। जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी। जो बच्चे प्रतिभशाली हैं, उन्हें आगे अवसर जरूर दें। डीपीओ ने कहा कि प्रखंड में मध्य विद्यालयों में विज्ञान, गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को तकनी...