जामताड़ा, मार्च 20 -- विद्यालयों में पुस्तकालय प्रबंधन एवं उन्मुखीकरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन नारायणपुर। प्रतिनिधि विद्यालयों में पुस्तकालय प्रबंधन एवं उन्मुखीकरण विषय पर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर जिला केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष एवं संचालन संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। वही कार्यशाला में समय पर उपस्थित होने वाले 10 प्रतिभागियों को फूल और पानी की बोतल देकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने कहा कि पुस्तकालय एक ऐसी जगह है। जहां हम इस दुनिया में रहने वाले महानतम विचारों को पा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय का विशेष स्थान होता है। जहां विद्यार्थ...