सहारनपुर, सितम्बर 12 -- महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को नई मजबूती देने के लिए सहारनपुर पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। एसएसपी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में पिंक शिकायत पेटिकाएं स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से छात्राएं अपनी शिकायतें बिना नाम उजागर किए दर्ज कर सकेंगी। शुक्रवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों और एंटी रोमियो टीमों ने इस विशेष अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि वह किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में शिकायत पेटिका का उपयोग कर सकती हैं, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1090, 112, 181, 1930 आदि की जानकारी भी पंपलेट्स के माध्...