बेगुसराय, अप्रैल 28 -- खोदावन्दपुर। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार से पुनरावृत्ति जांच परीक्षा शुरू हुई। इसमें वर्ग दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रथम पाली में गणित विषय तथा द्वितीय पाली में पर्यावरण अध्ययन तथा विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। बीईओ दानी राय ने बताया कि अप्रैल माह के दौरान बच्चों को पिछले वर्ग की किताबों की पुनरावृत्ति कराई गई थी। विभागीय निर्देशानुसार उसी की परीक्षा लेकर बच्चों की दक्षता की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...