हाजीपुर, जनवरी 17 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। प्रखंड के विद्यालयों में वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य एवं उच्च विद्यालय शाहपुर खुर्द में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चर्चा में बोलते हुए उच्च विद्यालय शाहपुर खुर्द के प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी ने बताया कि छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करना और सकारात्मक, आत्मविश्वासी दृष्टिकोण विकसित करना ही ''परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम का लक्ष्य है। यह आयोजन डीपीओ समग्र शिक्षा,वैशाली द्वारा विद्यालयों में किया गया है। वहीं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी तक विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को परीक्षा एवं जीवन कौशल पर ...