मैनपुरी, जून 29 -- कस्बा स्थित रामसिंह महाविद्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। साथ ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान पर भी चर्चा हुई। बीईओ सुनील कुमार दुबे ने बताया कि सभी विद्यालयों में नामांकन हर हाल में अपेक्षा अनुरूप बढ़ाया जाए। इसके लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाएं। डीबीटी पर छात्र वेरीफिकेशन पूरा कराया जाए। बीईओ ने कहा कि आधार से वंचित बच्चों का शीघ्र आधार पंजीकरण वीआरसी पर स्थापित केंद्र पर दो दिवस के अंदर करा लिया जाए। एआरपी रविकांत सिंह ने बताया कि यू-डायस पोर्टल पर छात्र प्रमोशन एवं निपुण प्लस एप पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। संचारी रोगों से बचने के उपाय भी स्वास्थ्य विभााग के चिकित्सक द्वारा प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...