गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार की ओर से एन कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई। इसमें डीएम ने एन कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां ड्रग्स के साथ किसी प्रकार की मादक पदार्थो की बिक्री की संभावना हो। वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। समय समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग की जाए। उन्होंने डीआईओएस और बीएसए को विद्यालयों में नशा मुक्ति के संबंद्ध में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए जागरूक किया जाय। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...