गंगापार, नवम्बर 15 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और रचनात्मक गतिविधियों के साथ मनाया गया। एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल, न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, रानी देवयानी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल,एस.बी.एस अकादमी तथा कैम्ब्रिज हाईस्कूल एंड कॉलेज में आयोजित बाल मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एम.वी. कन्वेंट स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बारा डा वाचस्पति मौजूद रहे। प्रधानाचार्या शैली मालवीय ने बच्चों में रचनात्मकता और टीमवर्क के विकास पर जोर दिया। न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में सरस्वती वंदना और चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बच्चों को शुभकामनाएं देत...