संभल, जुलाई 1 -- गर्मी की छुट्टियों के बाद विद्यालय खुलने के प्रथम दिन बबराला क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का पारंपरिक स्वागत किया गया। बच्चों के उत्साह और मुस्कान से परिसर में रौनक लौट आई। प्राथमिक विद्यालय प्रथम में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर शिक्षिकाओं ने स्वागत किया और हलवा वितरित कर बच्चों की वापसी का उल्लासपूर्ण वातावरण बनाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक प्रीती शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन कुल 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षिकाएँ दीपिका तिवारी, साधना सिंह, निर्मला कुमारी भी उपस्थित रहीं। कम्पोजिट विद्यालय में भी छात्रों को तिलक लगाकर विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया। प्रधानाध्यापक रूपकिशोर शर्मा ने बताया कि 138 विद्यार्थियों ने पहले दिन उपस्थिति दर्ज कराई। विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में भी बच्चों का तिलक...