किशनगंज, दिसम्बर 21 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बच्चों को ठंड से होने वाले खतरों तथा उससे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। दिसंबर माह में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि अत्यधिक ठंड पड़ने की स्थिति को शीतलहर कहा जाता है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों पर पड़ता है। उन्होंने जानकारी दी कि हमारे राज्य में विशेषकर दिसंबर और जनवरी के महीनों में शीतलहर की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है। चेतना सत्र के दौरान प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली ...