मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार में कोई रुचि नहीं ले रहा। शासन की ओर से मांगे गए प्रस्ताव न दिए जाने पर डीआईओएस ने नाराजगी जाहिर की है। कहा है कि जल्द ही विद्यालयों में निर्माण के लिए डीपीआर कार्यालय में जमा कर दें ताकि प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके। जनपद में 53 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। जिनमें नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान और नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है। शेष अन्य विद्यालयों में भी योजना के अंतर्गत जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण आदि कार्य होने हैं। लेकिन विद्यालयों द्वारा इसमें रुचि नहीं ली जा रही है। बीते 26 सितंबर को सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर तीन द...