कौशाम्बी, जुलाई 1 -- शिक्षकों की लापरवाही से पहले ही दिन स्कूल चलो अभियान धड़ाम हो गया। सिराथू बीईओ की जांच में बड़े पैमाने पर लापरवाही मिली। इससे नाराज बीईओ ने दर्जनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि विद्यालय की स्थिति सुधरने के बाद ही वेतन बहाल किया जाएगा। कार्रवाई से शिक्षकों की नींद उड़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मंगलवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय टेंगाई की जांच की। 224 पंजीकृत छात्रों में कुल 29 बच्चे ही उपस्थित मिले। इसके अलावा विद्यालय की सफाई नहीं थी। साज-सज्जा का भी काम अधूरा था। प्रधानाध्यापक राजेश सिंह से इस पर नाराजगी जताई। साथ ही लापरवाही मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षकों का वेतन रोक दिया। चेतावनी दी गई है कि विद्यालय की जब तक स्थिति नहीं सुधरेगी, वेतन नहीं बहाल होगा। इसके बाद वह ग...