हाथरस, जुलाई 5 -- ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय पुनः खुलने पर अब छात्र नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश विद्यार्थियों के हो सके। शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली को बीएसए ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नवीन सत्र की शुरुआत हुई। स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं के स्तर से प्रयास किए गए। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक जुलाई से पुन विद्यालयों का संचालन हुआ। विद्यालयों के खुलने के बाद स्कूल चलो अभियान,द्वितीय चरण,01 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है। विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए जनप्रतिनिधियों, स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबन्ध समिति के ...