इटावा औरैया, अप्रैल 24 -- इटावा , संवाददाता। छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया है। यह भी कहा गया है कि नवीन नामांकन वाले टॉप थ्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया जाएगा। विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक बीआरसी मामन में हुई।जिसमें छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करें।स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक कर शत प्रतिशत नामांकन करने को कहा। सबसे अधिक नवीन नामांकन वाले टॉप तीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया ...