गोपालगंज, नवम्बर 1 -- पंचदेवरी , एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड के सभी विद्यालयों और उच उच्चतर विद्यालयों में शनिवार को लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।बीडीओ आयुष राज आलोक के निर्देशन में चेतना सत्र के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को मतदान के महत्व, लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता की भूमिका और प्रत्येक मत की शक्ति के बारे में विस्तार से बताया। चेतना सत्र के बाद विद्यार्थियों ने अभिभावक संदेश लेखन और पत्र लेखन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों को मतदान अवश्य करने का संदेश लिखा। मां-पापा, वोट देना न भूलना, आपका एक वोट देश की दिशा तय करता है। जैसे प्रेरणादायक संदेशों से बच्चों ने समाज को जागरूक करने का कार्य किया। इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से विद्या...