गया, नवम्बर 28 -- विद्यालयों में पठन-पाठन से लेकर सुविधाओं की स्थिति बेहतर करने को जिला शिक्षा कार्यालय में बैठक हुई। शुक्रवार की दोपहर बाद हुई महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मंत्री व नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे। विधायक ने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति बहुत जरूरी है। सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के अभिभावक व जनप्रनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। जानकारी उपलब्ध कराते हुए छात्रों की उपस्थिति सौ फीसदी कराएं। आधारभूत संरचना को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि विद्यालय की ओर से लिखित पक्ष उपलब्ध कराया जाए। समीक्षा के बाद सरकार की इसकी जानकारी दी जाएगी। बैठ...