मैनपुरी, अक्टूबर 29 -- परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह के आवास पर बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी देने में आ रही विभिन्न व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में संगठन द्वारा पूर्व में शिकायत की गई थी। जिसके बाद ऑनलाइन हाजिरी पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब फिर से विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए अनावश्यक दबाव बनाकर कार्रवाई का भय दिखाया जा रहा है। जिसे संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला मंत्री एमपी सिंह ने कहा कि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को 24 अक्तूबर को पत्र के माध्यम से छात्र छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति देने में आ रही समस्याओं के...