बोकारो, जनवरी 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एमडीएम स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण रजवार, राज कुमार नायक, एस एम सी अध्यक्ष जितेन्द्र भुईयां, परमेश्वर प्रसाद नायक, दीपिका देवी, संयोजिका छाया देवी, शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में पेटरवार के सात विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी नही होने पर नाराजगी व्यक्त की गई, और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देश देने का निर्णय लिया गया कि वे जनवरी माह में अपने विद्यालय में छात्रोपस्थिति बढ़ाने की दिशा ...