फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद/पलवल। हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को पलवल से जुड़ी महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई हुई। इस दौरान महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने 12 मामलों को मौके पर निपटाया। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि वे शिक्षकों से जुड़े सभी मामलों की पूरी जानकारी साथ रखें और विद्यालयों में चल रही गतिविधियों और प्रकरणों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में ऐसे मामले सामने न आएं। हरियाणा राज्य महिला आयोग की आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को महिलाओं के विवाद से संबंधित करीब 36 मामले पहुंचे, जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, संपत्ति विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न के मामले शामिल थे। चेयरपर्सन ने 12 मामलों का मौके पर ...