रांची, मई 29 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्याम नारायण राम ने की। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, विभिन्न संबंधित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गई। डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में पोषण युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीडीसी ने योजना की सतत निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन ...