बुलंदशहर, अगस्त 28 -- शिकारपुर। मां भगवती इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया। उधर, हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर को भगवान गणेश के स्वागत के लिए सुंदर ढंग से सजाया गया। शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। स्कूल डायरेक्टर डॉ. सारिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य बीडी शर्मा, अरुण कौशिक, प्रीति पाठक आदि रहे। समन्वयन कार्यक्रम प्रभारी अमन सैफी और कोरियोग्राफर विनीता शर्मा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...