पटना, अप्रैल 24 -- राज्य के 37 हजार से अधिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं होंगी। 25, 26 और 27 अप्रैल को होने वाली इस प्रतियोगिता में 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल कराने का लक्ष्य है। विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले आगे की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच विधाएं एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं पांच स्तर पर होंगी। विद्यालय, संकुल, प्रखंड, जिला और फिर राज्य स्तर पर। प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद राशि दी जाएगी। प्रखंड स्तर पर 1000, 600 और 400, जिलास्तर पर 2500, 1500 और 1000 तथा र...