अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा समिति की बैठक हुई। इस दौरान माध्यमिक विद्यालयों के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर जारी करने समेत अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालयों में अगर खेल नहीं हुए तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खेल मैदान को समय से दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए। प्रत्येक विद्यालय दो खेलों में हर हाल में खिलाड़ियों को ब्लॉक और जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराएं। इस वर्ष जिले में 30 खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगें। जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक अजीत सिंह के संचालन में बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि विद्यालयों में खेल का वातावरण बनाया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि ...