कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- बीआरसी चायल अन्तर्गत डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निरीक्षण के दौरान बीईओ चायल की खामियां पाई। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया है। इतना ही नहीं तीन दिन के भीतर साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण बीएसए को देने का निर्देश दिया है। डीएम ने पांच अप्रैल को बीआरसी चायल के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय पिपरी व कम्पोजिट विद्यालय बलीपुर टाटा का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल चलो अभियान अन्ंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामांकन बढ़ाने जाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। यहां तक कि उनके द्वारा इस बावत मानीटरिंग तक नहीं की जा रही है। इससे उनका शिथिल पर्यवेक्षण व लापरवाही उजागर हो रही है। इतना ही नहीं विद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता का स्तर न्यून पाया गया। निरीक्षण बाद डीएम ने उन...