बहराइच, जनवरी 22 -- तेजवापुर, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र तेजवापुर में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार ने प्रधानाध्यापक व एआरपी के साथ मासिक बैठक की। उन्होंने अपार आईडी की प्रगति कम मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, तिथि भोजन, रसोइयों के आयुष्मान कार्ड बनने की भी समीक्षा की। इसके अलावा शिक्षण अधिगम, दीक्षा ऐप द्वारा कक्षा शिक्षण किए जाने, इको क्लब फॉर्मेशन लाइफ नोटिफिकेशन फॉर्म अपलोड किए जाने, डीबीटी में बच्चों का खाता सीड किए जाने, किचेन गार्डन विकसित किए जाने तथा 31 जनवरी से कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों का निपुण आकलन किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पुस्तकालय को क्रियाशील बनाते हुए बुक मित्र के द्वारा क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें । साथ ही साथ एसएमसी व पीटीएम बैठकों को शासन...