भागलपुर, जुलाई 31 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय, हाय स्कूल एवं मिडिल स्कूल सिमानपुर में एचपीवी वैक्सीन के प्रथम डोज़ छात्राओ को (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव हेतु टिका के रूप में दिया गया।जबकि इस टीकाकरण से होने वाले सुरक्षा एवं लाभ के बारे में बच्चों को रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ गणेश खंडेलिया, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणव कुमार आदि द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया।साथ ही उपस्थित छात्र अभिभावकों को भी बताया गया।इसके अलावा आरबीएसके टीम के डॉ रियाज आलम, डॉ चंदन सिंहा, फार्मासिस्ट उत्तम कुमार, गौतम आदि द्वारा सभी छात्राओ के आंख, दांत आदि के स्वस्थता की जांच की गई।जबकि एचपीवी वैक्सीन पूजा कुमारी, अनुपम सिन्हा, अनामिका कुमारी, अनिता कुमारी, पुष्पा कुमारी, नीतू कुमारी के द्वारा दिया गया।सभी वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए दि...