पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बीसलपुर। शिक्षा उपनिदेशक बरेली मंडल ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का पंजीकरण एवं शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में हड़कंप मचा रहा। बीसलपुर में शिक्षा उपनिदेशक एवं माध्यमिक क्षेत्रीय अपर सचिव मुन्ने अली ने एसआरएम इंटर कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा 6 से लगाकर 12 तक के छात्र छात्राओं का पंजीकरण उपस्थिति देखी। साफ सफाई एवं शिक्षा की व्यवस्था ठीक पाई गई। प्रधानाचार्य राजेश गंगवार को आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने जनता टेक्नीकल इंटर कालेज, राम दुलारी श्याम सुंदर इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया। बोर्ड पर बच्चों से प्रश्न लिखकर पूछे उनकी शिक्षा का मूल्यांकन किया। प्रधानाचार्य मनोज पांडेय को व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने के कड़े निर्देश दिए। उ...