आरा, जुलाई 29 -- पीरो, संवाद सूत्र। सरकारी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में गठित इको क्लब फार मिशन लाइफ के विधिवत संचालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय हसन बाजार के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय और प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के विज्ञान शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बतौर प्रशिक्षक भास्कर कुमार और डॉ मनोज कुमार ने प्रशिक्षण के पहले दिन इको क्लब के लिए नामित 55 विद्यालयों के फोकल शिक्षकों को प्रतिमाह संचालित की जाने वाली इको क्लब संबंधी गतिविधियों की विस्तार ...