सोनभद्र, जनवरी 25 -- केकराही,हिंदुस्तान संवाद। करमा विकास खंड अंतर्गत स्थित समस्त माध्यमिक विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता दिवस पर विद्यालयों में अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसयां, मां विंध्य वासिनी इंटर कॉलेज पापी, राजकीय इंटर कॉलेज सिरसिया ठकुराइ, जेएसपी डिग्री कॉलेज कसयां कलां में बाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जेएसपी डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. प्रसन्न पटेल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने घर एवं आस-पास गांव ...