गोपालगंज, नवम्बर 29 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के सभी विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। बैठक का थीम था ,"हर बच्चा अब होगा स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा "। बैठक में विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, अनुशासन तथा सीखने की गति पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को प्रत्येक बच्चे के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कमजोर विषयों में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए। वहीं अभिभावकों ने विद्यालय संचालन से संबंधित अपने सुझाव और समस्याएं भी साझा की। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि अभिभावक-शिक्षक बैठक से विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय बनता है, जिससे बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...