अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हो रहे विकास के प्रति ज्ञागरूकता बढ़ाने के लिए एक सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गुरवार को अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों में किया जा रहा है। इस सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस में मानव जाति की 'ऊर्जा जीवनरेखा' विषय पर 20 स्वचालित व हस्त चालित प्रदर्श लगे हुए हैं, जिनका आनंद स्कूली विद्यार्थीगण उठा सकते हैं। इस प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों को विज्ञान आधारित फिल्म तथा विज्ञान व्याख्यान प्रदर्शन भी लगी है। इस प्रदर्शनों के माध्यम से ऊर्जा मानव जाति की जीवन रेखा है, जो हमारे जीबन के हर पहलू में उपयोग होती है। घरेलू उपयोग से लेकर परिवहन, उद्योग, उत्पादन और संचार तक ऊर्जा का महत्व अ...