जहानाबाद, अप्रैल 28 -- सभी विद्यालयों में की जाएगी प्रयोगशाला की स्थापना छात्राओं के लिए बनेंगे विद्यालयों में बालिका कॉमन रूम जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाएगा। शिक्षा कोष पोर्टल पर वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए सूची अपलोड करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि 31 मार्च 25 के बाद शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तर के सभी विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, किचन स्टोर सहित, पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग मोटर ए...