मधुबनी, फरवरी 14 -- रहिका,निज संवाददाता । प्रधानमंत्री पोषक योजना के तहत प्रारंभ विद्यालयों में 15 फरवरी से मिड डे मील का नया मेनू लागू करने का निर्देश जारी किया गया है। पूर्व से चल रहे मध्याह्न भोजन में परिवर्तन कर अधिक पौष्टिक आहार छात्रों को खिलाने की योजना की शुरुआत होगी। सप्ताह में रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक मध्याह्न भोजन को अधिक गुणकारी पौष्टिक आहार छात्र एवं छात्राओं को उपलब्ध कराने की नई सूची भेजी गई है। मिड डे मील के डीपीओ एवं डीपीएम राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान एवं प्रखंड साधन सेवी को नया मिड डे मील का आहार छात्रों को खिलाने निर्देश दिया गया है। विद्यालयों के सूचना पटल पर नये आहार मेनू को प्रदर्शित करने का जिम्मेवारी भी दिया गया है। भोजन मेनू को पारदर्शी बनाने की जिम्मेवारी श...