हाजीपुर, सितम्बर 21 -- राघोपुर, संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के ठाकुर रामशरण सिंह उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय जुड़ावनपुर में ग्यारहवीं की त्रैमासिक एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में चल रहा है। प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि ग्यारहवीं का त्रैमासिक एवं 12 वीं का अर्धवार्षिक परीक्षा बीते 19 सितंबर से शुरू हुई है, जो की 27 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को साइंस विषय वाले छात्रों की गणित की प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा ली गई है। वहीं आर्ट्स विषय वालों का भूगोल का दूसरी पाली में परीक्षा ली गई है। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए विद्यालय प्रशासन के स्तर से व्यापक तैयारी की गई है। परीक्षा के दौरान कोताही बरतने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रका...