अमरोहा, जनवरी 30 -- बेसिक शिक्षा में बेहतर सहयोग प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधानों से कायाकल्प के तहत अधिक से अधिक कार्य कराने का आह्वान किया गया। साथ ही विद्यालयों में बेहतर सहयोग के लिए प्रेरित भी किया गया। कायाकल्प के तहत विद्यालयों में अच्छा कार्य करने के लिए ब्लाक क्षेत्र के 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। बुधवार को नगर के एक बैंक्वेट हॉल में ग्राम प्रधान एवं स्थानीय प्राधिकारी, प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला को क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। वन फैमिली वन आईडी के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की अपील सभी से की। बताया कि किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है। बीईओ उदयवीर सिंह ने आह्वान किया कि विद्यालयों में कायाकल्प के तहत अवशेष कार्यों को पूरा...