छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण प्रमंडल के नवनियुक्त क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजदेव राम ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यालय में योगदान के साथ ही फूल-मालाओं और बुके से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में शिक्षकों, पदाधिकारियों व कार्यालयकर्मियों की बड़ी उपस्थिति रही। पदभार ग्रहण करने के बाद आरडीडीई ने कहा कि शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ करना और सरकार की योजनाओं को विद्यालयों के प्रत्येक छात्र तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों व कर्मियों की समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व आरडीडीई विनय कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव को यह अतिरिक्त प्रभार मिला था। शिक्षक संगठनों की लगातार मांग के बाद एक बार फिर शिक्ष...