अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किए जाने के विरोध में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों नें विधायक त्रिभुवन दत्त को ज्ञापन सौंपकर पीड़ा व्यक्त की। शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि 100 छात्र संख्या से कम उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर दिया गया है। इसके अलावा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक को हटाकर सर प्लस घोषित कर दिया गया है। इससे पूर्व एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों को संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। वहीं विद्यालयों की दूरी अधिक होने से छात्र संख्या भी प्रभावित होगी। आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने शिक्षको...