चंदौली, जुलाई 10 -- चंदौली। कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को मर्ज कर बंद किए जाने को लेकर बुधवार को समाजवादी शिक्षक सभा का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर विरोध जाताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विद्यालयों का बंद होना शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। विद्यालय बंद होने से लाखों छात्र-छात्राओं का शिक्षा प्रभावित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही शिक्षा संसाधनों की भारी कमी है। ऐसे में विद्यालयों का बंद होना सामाजिक विषमता को और गहरा करेगा। बड़ी संख्या में शिक्षकों की सेवाएं भी संकट में पड़ेगी। यह निर्णय भारत सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ है। मांग किया कि सरकार की ओर से तत्काल विद्यालयों को बंद करने का निर्णय वापस लिया जाए। इस मौके पर बैजनाथ यादव, इंद्रजीत शर्मा, हरदेव ...