मुरादाबाद, जून 30 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी विद्यालय में पेयरिंग कर बंद करने के विरुद्ध सोमवार को सभी जनपदों के ब्लाकों पर बैठक आयोजित कर विरोध किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मुरादाबाद की बैठक सिविल लाइन स्थित कंपोजिट विद्यालय गांधी पार्क में हुई। इसमें सरकार के इस आदेश की भर्त्सना की गई। साथ ही स्कूल बंद करने को गलत बताया गया। राकेश कौशिक ने कहा कि सरकार आरटीई अधिनियम के विपरीत शिक्षा विभाग का निजीकरण करने के उद्देश्य से स्कूलों को बंद करना चाह रही है। जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। संघ पूरी ताकत से इसका विरोध करने के लिए तैयार है। बैठक में बंद किए जाने वाले स्कूलों के हेड टीचर, शिक्षकों और ए...