संतकबीरनगर, मार्च 24 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लाक सभागार में बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शिक्षकों को बच्चों के प्रगति का आकलन कर शिक्षण कार्य करने को प्रेरित किया गया। विद्यालय को निपुण बनाने के लिए कहा कि सभी सहयोग व समर्पण की भावना से कार्य करें। बैठक में बीईओ श्री मिश्र ने कहा कि हमें परिषदीय स्कूल के प्रति लोगों के नजरिया को बदलना है। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे जब समाज में खड़े होकर बात करें तो लगे कि वह आदर्श शिक्षकों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि सभी शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क कर जागरूक करें। बच्चों को घर पर भी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें। प्रधानाध्यापकों से लर्निंग-आउटकम की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि शासन के निर्धारित सम...