मैनपुरी, नवम्बर 8 -- मैनपुरी। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के एक मैरिज होम में विजन एवं रणनीति कार्यशाला का आयोजन किया गया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ डीएम अंजनी कुमार ने किया। कार्यशाला में मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद जिले के डाइट प्राचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी, डाइट मेंटर्स, एसआरजी व एआरपी ने प्रतिभाग किया। डीएम ने कहा कि स्कूल को निपुण बनाने की दिशा में ये कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला से सभी मार्गदर्शन लेकर जाएं और शासन के अनुरूप से विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में काम करें। कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से कंसल्टेंट आयुष भट्ट और जुनैद ने कार्यशाला के उद्देश्यों को बताया। कहा कि परख 2024 परिणाम के संबंध में चर्चा, आगामी कार्ययोजना, शैक्षिक सत्र 2025-26 ...