मुरादाबाद, जुलाई 3 -- विकास खंड छजलैट के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कांठ विधायक कमाल अख्तर से मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. कपिल सिरोही और मंत्री मेघराज सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश भर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को छात्रसंख्या के आधार पर बंद किए जाने और प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त करने के निर्णय पर विधायक से चिंता व्यक्त की। कहा कि शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को मर्जिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन कर हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके चलते ही एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 विद्यालयों के एकीकृत कि...