रांची, अगस्त 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में विद्यालयों के सर्टिफिकेशन के लिए 543 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में 49 का स्वर्ण, 476 का रजत और 27 विद्यालयों का कांस्य के लिए चयन किया गया है। 741 स्कूलों ने आवेदन किया था, जिनमें 198 असफल रहे हैं। स्वर्ण कैटेगरी में आने वाले अव्वल तीन स्कूलों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो सितंबर को सम्मानित करेंगे। वहीं, अगले 15 दिनों में जिला स्तरीय समारोह में आयोजित कर बाकी को सम्मानित किया जाएगा। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 77, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के 220 और पीएमश्री के 246 विद्यालय का चयन किया गया है। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 10 स्कूल को गोल्ड, 66 को सिल्वर और एक को ब्रांज श्रेणी में रखा गया है। वहीं, पीएम श्री स्कूल में 27 को गोल्ड, 205 को सिल्वर और 14 को ब्रांज और प्रखं...