मऊ, जून 19 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवा को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए और डीआईओएस को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त स्कूलों के आस-पास शराब की दुकानों का चिन्हीकरण कर शराब की दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन कराने एवं जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को आवंटित इंटरसेप्टर वाहन में स्पीडोमीटर एवं वृत्त एनालाइजर मशीन न होने पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्याल डिमांड भेजने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यातायात पुलिस द्वारा माह मई 2025 में ओवर स्पीड में 21 चालान तथा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों ...