सोनभद्र, जुलाई 15 -- सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों के समायोजन के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपकर समायोजन के आदेश को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातर शिक्षा को निचले पायदान पर ले जा रही है। स्कूल को मर्ज कर प्राइवेट विद्यालय को बढ़ावा दे रही है। कहा कि भाजपा आज स्कूल को मर्ज कर रही है, कुछ दिन बाद गांव के प्राथमिक सेवा केन्द्रों को भी बंद कर देगी। इस मौके पर सरदार पारब्रम्ह सिंह, मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, शंभू भारती, सुरेश अग्रहरि, जुनैद अंसारी, लालू यादव, राजेश भारती, महेंद्र भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...