गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। 50 से कम छात्र वाले विद्यालयों के विलय के विरोध में शहर के महुआबाग स्थित बीआरसी पर शिक्षक संगठनों की बैठक हुई। आठ जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि हजारों विद्यालयों को विलय के नाम पर बन्द किया जा रहा है। कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व भी एक ही परिसर में स्थित लगभग 20 हजार विद्यालयों का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गये हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रकिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधि...