सीतामढ़ी, दिसम्बर 24 -- सीतामढ़ी। लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग के तहत जिला स्तर पर एमपी हाईस्कूल में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। समापन सत्र में एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ, मीडिया संभाग प्रभारी आलोक रंजन, कार्यक्रम सहायक सह संभाग प्रभारी संजय पाठक समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे। समापन सत्र में डीपीओ ने कहा कि विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता व समग्र विकास के लिए समुदाय, अभिभावकों और स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति को केवल औपचारिक संस्था न मानकर नामांकन बढ़ाने, बच्चों की नियमित उपस्थिति, छात्र सुरक्षा और शिक्षण गुणवत्ता सुधार जैसे मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। डीपीओ कहा कि सभी प्रशिक्षित शिक्षक अपने-अपने प्रखंडों में प...