औरंगाबाद, मई 12 -- औरंगाबाद जिले में तापमान में हुई वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव किया है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों जिसमें कि प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं, 11:30 के बाद शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन नहीं करेंगे। यह आदेश 13 मई से लागू होगा और 17 मई तक यह प्रभावी होगा। पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि जिले में अधिक तापमान रहने तथा दोपहर में पड़ रही भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसको ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। संबंधित अधिकारियों को इसके अनुपालन का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...