पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। परिषदीय विद्यालयों के विलय मामले का विरोध अब थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शिक्षक संगठन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बुनियादी शिक्षा को कमजोर न किया जाए। प्रांतीय आवाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। साथ ही परिषदीय विद्यालयों के विलय किए जाने का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को विलय करने की जो प्रक्रिया जो चला रही है वह बुनियादी शिक्षा पर हमला सरीखा है। इससे स्कूली शिक्षा तो कमजोर होगी ही साथ में ही गांव का विकास भी रुक जाएगा। जिला मंत्री उमेश गंगवार ने कहा की शिक्षा के बिना विकास की परिकल्पना किया जाना संभव नहीं है । आरटीई एक्ट के तहत स्कूलों को बंद किया ज...