गौरीगंज, जुलाई 13 -- गौरीगंज। कम छात्र संख्या को आधार बनाकर परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक वैष्णवी नंदन शुक्ला ने शिक्षकों के साथ विधायक राकेश प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में स्कूलों के मर्जर से गरीब व ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को उजागर करते हुए सरकार के निर्णय को शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के विरुद्ध बताया गया। जिला संयोजक ने कहा कि अधिनियम के अनुसार हर एक किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक व तीन किलोमीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना आवश्यक है। परंतु अब कम छात्र संख्या के नाम पर विद्यालयों का मर्जर किया जा रहा है। जबकि इसके पीछे शिक्षक नहीं बल्कि मानकविहीन निजी विद्यालयों को मिली मान्यता, शिक्षक विहीन विद्यालयों ...